उत्तराखंड रुद्रप्रयाग

गरीबो असहाय लोगों को फ्री राशन देने से किया मना दुकानदार ने–आखिर क्यो?

गरीबो असहाय लोगों को फ्री राशन देने से किया मना दुकानदार ने–आखिर क्यो ?
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार के नेक दिल इंसान दुकानदार  दीवान सिह विष्ट ,, लॉक डाउन  के चलते उन गरीबो/असहाय लोगों को फ्री मे राशन दे रहे थे जिनके पास किसी
प्रकार से कोई जरिया नही था खाने का,,,वे 5000/-रुपये तक की राशन हर दिन गरीबो को मुफ्त मे दे रहे थे,,,, मगर कुछ असामाजिक,तत्वों ने भी फ्री के लालच मे दुकान मे भीड़ करनी शुरू कर दी तथा हल्ला भी करने लगे।
ऐसे मे दुकानदार दीवान सिह विष्ट के पास यही रास्ता था कि वे अब किसी को भी फ्री की राशन नही बाटेंगे
  हमारे समाज मे यही बिडम्बना है कि लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए,,,,, वास्तव मे जरूरत मन्दो का भी हक छीन लेते है ऐसा ही उन गरीबो/मजदूरो के साथ भी हुआ जिनकी सहायता  दीवान सिह विष्ट करते आ रहे थे ।
   दीवान सिह जी का कहना है कि मेरे पास सभी की जानकारी तो है नही कि ये सभी रियल मे गरीब है,,,,जिन्हें मैं ओर मेरे कुछ साथी जानते थे,,उन्हें हम प्रतिदिन 5000/ की फ्री राशन दे रहे थे,,मगर अब बहुत लोग दुकान मे फ्री के चक्कर मे आ रहे है,,ओर ऊपर से हल्ला व गुस्सा भी दिखाने लगे,,,,, अब यही निर्णय है मेरे पास कि मैं कल से फ्री की सहायता देना बन कर रहा हूँ ।
यह हमारे यहां की एक राजनीति है क्‍यो नही उत्‍तराखण्‍ड मे लोग एक नही हो पा रहे ऐसे मतलबी लोगो से किसी के समाजहित की जिम्‍मेदारी नही समझते नअपनी समाज के प्रति अपनी  भागेदारी सुनिश्चित करते ऐसे लोगो का भगवान ही भला करे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *