पौडी

मरचुला सराईखेत बैजरो सतपुली पौडी मार्ग का नाम नैनीडांडा के स्‍वतंत्रता सेनानी स्‍व गीताराम पोखरियाल जी के नाम से

नैनीडांडा के स्‍वतंत्रता सेनानी स्‍व गीताराम पोखरियाल के नाम मरचुला- सराईखेत बैजरो -पोखरा-सतपुली पौडी मार्ग नाम गीताराम पोखरियाल जी के नाम से राज्‍यपाल ने सहमति दे दी है अब यह राजमार्ग स्‍व गीताराम पोखरियाल के नाम से जाना जाएगा।

गीता राम पोखरियाल जी ग्राम बराथ पट्टी गुजडू नैनीडांडा ब्‍लाक के थे और स्‍वतंत्रता सेनानीयों मे हमारे पौडी के सबसे बडे नेता थे  भारत की आजादी मे आपका काफी बडा योगदान था!  स्‍व गीताराम पोखरियाल कांग्रेस के बडे नेताओ मे सुमार थे कहा जाता है जब अंग्रेजो ने बडे बडे नेताओ को गिरफतार कर शुरू किया तब कांग्रेस ने बडे नेताओ को गिरफतारी देने से मना कर दिया था तब स्‍वतंत्रता सेनानी गीताराम पोखरियाल जी टनकपुर के जंगलो मे भूमिगत हो गए थे स्‍वतंत्रता से पहले ही आप भारत की आजादी मे अपना योगदान देकर स्‍वर्ग को प्राप्‍त हो गए  परन्‍तु जाने से पहले  नैनीडांडा मे काफी लोग अपनी मुहिम से जोड गए थे आज नैनीडांडा स्‍वतंत्रता सेनानीयों की कर्मभूमि मे योगदान गीताराम का कहा जाए तो यह बडी बात नही होगी।

पुर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की पहल की कई  जगहो का नाम स्‍वतंत्रता सेनानियों और आंदोलनकारियो के नाम पर रखा जाए तब से क्षेत्र के लोग स्‍व गीताराम जी के नाम पर रामनगर पौडी मार्ग का नाम स्‍व गीताराम जी के नाम से रखने के लिए आवाज उठा चुके थे तब सुरेन्‍द्र पोखरियाल तल्‍ला बराथ जो अखिल भारतीय उत्‍तराखण्‍ड जन जागृति मंच के उपाध्‍यक्ष है ने भी हरीश रावत को पत्र लिखा था और क्षेत्र के लोग भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे परन्‍तु अब जाकर लोगो और क्षेत्र का सपना पुरा हुआ।  नेशनल हाईवे का नाम स्‍वतंत्रता सेनानी स्‍व गीताराम पोखरियाल के नाम से रखे जाने से क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है उनका नाम हमेशा इससे याद मे रहेगा और क्षेत्र का नाम साथ मे आएगा ही।

जगमोहन जिज्ञासु

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *