उत्तराखंड

स्वरोजगार के द्वारा ग्रामीण सशक्तिकरण के उद्देश्य से लोस्तु-बडियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन एवं सोच-सोशल

स्वरोजगार के द्वारा ग्रामीण सशक्तिकरण के उद्देश्य से लोस्तु-बडियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन एवं सोच-सोशल आर्गेनाइजेशन फॉर कनेक्टिंग हैप्पीनेस द्वारा 15 से 17 सितम्बर तक 3 दिवशीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग गोलाक्ष प्रोडक्ट्स – मोहन काला फाउंडेशन की ओर से रहा जिसमें आस-पास के गाँव से करीब 30 लोगों (महिला एवं पुरुष) ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण के उपरान्त खोंगचा गाँव में हिमगौरी मशरुम यूनिट की स्थापना की गयी जहाँ से जल्द ही लोगो को मशरुम उपलब्ध करायी जाएगी। इस उपलक्ष में यूनिट के संस्थापक रामेश्वर बर्त्वाल का कहना है की ये शुरुवात है ग्रामीण स्वरोजगार के द्वारा स्वाबलंबन और ग्रामीण सशक्तिकरण की। इस उपलक्ष पर सामाजिक लोग जबर सिंह बर्त्वाल, सरोप सिंह भंडारी, उत्तम भंडारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *