केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज द्बारा बसुकेदार में वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण ग्रामीणों और महिलाओं ने किया जमकर विरोध
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत चमोली
पोखरी । केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज द्बारा बसुकेदार में वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण ग्रामीणों और महिलाओं ने किया जमकर विरोध ।आज केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारी वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी के नेतृत्व में बसुकेदार शिवालय के आसपास वन भूमि किये गये अबैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे तथा वन कर्मियों द्बारा प्रतिक्षालय,शौचालय,संत निवास तथा भोजनालय सहित अन्य अबैध अतिक्रमण को तोडने की कार्यवाही
प्रारंभ की गयी लेकिन ज्योंही आधा अतिक्रमण तोडा गया बड़ी संख्या में आस पास के गडोना ,सरमोला,खाल, कुजासू ,विनगढ के गांवों की महिलाएं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर विरोध किया तथा वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । हर्षवर्धन चौहान,मनवर चौहान, प्रेम बल्लभ बेजवाल,विनोद खाली, जयंती देवी, आशा देवी,कमला देवी, भुवनेश्वरी देवी, आनंदी देवी सहित तमाम ग्रामीणों का कहना है।कि बसुकेदार शिवालय का मंदिर इतने क्षेत्रीय ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है ।लोग यहां बड़ी आस्था और श्रदा के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं ।और मनौतियां मांगते हैं । वर्षात के समय और सावन के महीने जब जलाभिषेक , बेलपत्र
चढ़ाने और पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के और बाहर से यहां भक्त , श्रद्धालु पहुंचते हैं ।उनके रहने ,ठहरने ,खाना पकाने के लिए ग्रामीणों और भक्तों ने यहां बसुकेदार शिवालय मंदिर के आसपास प्रतीक्षालय , शौचालय, भोजनालय ,संत निवास बना रखे हैं ।और वन विभाग देवालयों के आस पास बने इन निर्माणो को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ने का कार्य कर रहा है ।जो उचित नहीं है ।और श्रदा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । ग्रामीण इसका भरपूर विरोध करते हैं । ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोक दी । अतिक्रमण हटाने गयी टीम में वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी,उप वन क्षेत्राधिकारी केशव लाल,वन दरोगा आनन्द सिंह रावत,वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा मदन मोहन सेमवाल,मकर सिंह राणा,सचिन सिरोली, अमित मैठाणी,कु पूजा रावत सहित तमाम वन कर्मी मौजूद थे ।
**********************************
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains