हिमाचल एकता मंच राष्ट्रीय फाउंडेशन के बैनर तले ला दारचा मेला काजा में किया गया बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन
रिपोर्ट जिला काजा, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल एकता मंच राष्ट्रीय फाउंडेशन के बैनर तले बेटियां फाउंडेशन लाइट ऑफ नेशन के सहयोग से स्पीति वैली के काजा में राज्यस्तरीय लादारचा मेला में बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन किया गया । जिसमें लाहौल स्पीति के लोकप्रिय विधायक रवि ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे साथ ही राहुल जैन एडीसी काजा विशेष अतिथि मौजूद रहे । आपको बता दे की हिमाचल एकता मंच द्वारा दुर्गम क्षेत्र स्पीति वैली के काजा की लगभग 30 महिलाएं व बेटियों को जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र
में उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्हें विधायक रवि ठाकुर ने बेटियां स्माइल अवार्ड देकर सम्मानित किया । मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि स्पीति वैली की स्पीति की नोनी , तेंजिन डोलमा , सुजाता नेगी , कलजांग चुकित, रुचि धोना, के एम डेकिट डोलकर, तेंजिन डोलमा, पनमा डोलमा, मिस उर्मिल , कालजांग , जगछुप नॉर्जिन, सौभाग्य बेहेरा, अमिता छोर्गिया नेगी सहित 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज , लाहौल स्पीति प्रभारी सुमन कारपा , प्रदेश अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष लारा छेरिंग, ब्लॉक नगर अध्यक्ष कृष्णा देवी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे । आपको बता दे की इस से पहले भी मंच लगभग 150 से ज्यादा अवार्ड शो कर चुके है ।
————————————————–
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए