गोपीनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी से मिला पुजारियों का दल वशिष्ठ मंडल!

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित-चमोली
गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए पुरातत्व विभाग के स्थानीय कमेटी के निगरानी के तहत मंदिर में हो रहे नुकसान को रोकथाम एवं मंदिर की यथाशीघ्र मरमत की मांग को लेकर गोपेश्वर गांव एवं मंदिर के अन्य श्रद्धालु और भक्तों का एक विशिष्ट मंडल जनपद चमोली जिला अधिकारी मिलने पहुंचा विशिष्ट मंडल में शामिल पुजारियों ने वह अन्य जनों ने मंदिर के संबंध में जिला अधिकारी हिमांशु कराना को अवगत कराया गोपीनाथ मंदिर वर्तमान में बता दें कि एक तरफ को झुकाव दिख रहा है वह मंदिर गर्भ ग्रह मैं जगह-जगह पानी बरसात का जल आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आगामी दिनों में सागर सावन प्रारंभ होने की वजह से भक्तों का आना जाना ज्यादा मंदिर में लगा रहेगा जिसे व्यवस्था खराब होने की स्थिति में है पूर्व निर्माण में हुई लापरवाही का नतीजा मंदिर के त्रिशूल को लगातार हो रहे नुकसान के रुप में देखना पड़ रहा है विभाग द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए जिसमें मंदिर संरक्षण के बजाय नुकसान होने की आशंका बढ़ती जा रही है इसी को मद्देनजर रखते हुए पुजारियों ने लोगों ने मंदिर मरम्मत के कार्य में तेजी लाने की जल्द से जल्द कराने की बात रखी पंडित श्री वेद प्रकाश भट्ट महादेव जी का कहना है कि आगामी दिनों में पूजा पद्धति के कार्यों में और भी वृद्धि होगी जिससे भक्तों को और मंदिर परिसर में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा वैसे भी आजकल बारिश का मौसम चल रहा है जिससे और स्थिति खराब होने की समस्या बनी हुई है विशिष्ट मंडल में दीपक भट्ट, श्री हरीश भट्ट, अन्य लोग शामिल रहे!
——————————————————————-
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए
https://www.facebook.com/Voicemountains
https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg