चमोली का दर्दनाक हादसा इन अधिकारियों पर गिरेगी गाज मुख्यमंत्री ने दिए थे मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

रिपोर्ट लोकेश रावत चमोली
चमोली की दुखद हादसे वाली घटना वाले प्रकरण पर इन अधिकारियों पर गिरेगी गाज मुख्यमंत्री ने दिए थे मजिस्ट्रेट जांच के आदेश उनके निर्देश के अनुसार हुए कार्रवाई चमोली थाने में नामजद लोगों के खिलाफ हुई f.i.r. हुई है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के आदेश पर हुई कार्रवाई हरदेव लाल अपर अभियंता उत्तराखंड पावर
कारपोरेशन के अवर अभियंता विद्युत खंड वितरण गोपेश्वर प्रखंड किया गया विलंबित तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री ने कहा अत्यंत पीड़ादायक दुख देने वाली घटना जनपद चमोली नौकरी है प्रदेश में इस प्रकार की लापरवाही कोताही बरती नहीं जाएगी और लापरवाह कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ उनका रुख कड़क धोखा दिया बता दें कि पुष्कर सिंह धामी खुद ही इस घटना से भाऊ हो चुके थे जिनके परिजनों की मौत हुई इस हादसे से प्रदेश के मुखिया काफी गंभीर रहे और इसी बीच प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति द्वारा भी इस विषय का संज्ञान माननीय राज्यपाल सहित सभी लोगों ने दुख प्रकट किया प्रकट कराया गया
जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई उत्तराखंड लिo कुन्दन सिह रावत प्रभारी अभियंता विद्युत वितर्क खंड गोपेश्वर और हरदेव लाल अपर सहायक अभियंता पर अभी पहली कारवाई हुयी अभी जाच आगे बड़ने पर और कारवाई हो सकती है