रिखणीखाल के दूरस्थ गाँव नावेतल्ली के ग्रामीणों की सड़क निर्माण द्वितीय चरण का कार्य आरम्भ करने की मांग
रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत
लैंसडौन विधान सभा का दूरस्थ गाँव नावेतल्ली के दिनांक 25 दिसम्बर, 2021को सड़क निर्माण का प्रथम चरण का कार्य लोक निर्माण विभाग, लैंसडौन द्वारा किया गया था,जो कि मात्र छः सात महीने बाद जून,2022 में सफलतापूर्वक हो गया था।
अब इस कार्य को दो बरसात का समय पूरा होने जा रहा है,अब आवश्यकता है कि इस सड़क मार्ग का द्वितीय चरण का कार्य शुरू करने की,ताकि ग्रामीणों को इस सड़क के सफर का भरपूर आनंद व खुशी प्राप्त हो।
ग्रामीणों ने इस प्रकरण को लेकर कार्य आरम्भ करने को अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग लैंसडौन एवं माननीय विधायक, लैंसडौन को पत्र भेजा है,तथा अनुरोध किया है कि इस सड़क मार्ग का द्वितीय चरण का कार्य इस बरसात की समाप्ति को गतिशील करेगें। यही गाँव वालों की अभिलाषा है।
———————————-
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 88551979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए