उत्तराखंड

सतोली गांव , मुक्तेश्वर की बेटी हेमलता कबड़वाल ने नई संसद भवन में अपनी कला प्रदर्शन से किया प्रदेश का नाम रोश

रिपोर्ट  रंजन ढौंडियाल

सतोली गांव , मुक्तेश्वर की बेटी हेमलता कबड़वाल ने नई संसद भवन में अपनी कला प्रदर्शन से किया प्रदेश का नाम रोशन
नया संसद भवन मे   पीपल वॉल प्रोजेक्ट  टॉपिक , जन जननी और जन्म भूमि  नेशनल वूमेन आर्टिस्ट वर्कशॉप


यह प्रोजेक्ट पूर्ण रूप से ख्याति प्राप्त महिला लोक कलाकारों द्वारा किया गया । जिसमे भारत के हर राज्य से एक महिला लोक कलाकार को आमंत्रित किया गया था । तथा अपने राज्य की लोक कला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया गया । जिसमे उत्तराखंड की लोक कला ऐपण का प्रतिनिधित्व ऐपण कलाकार हेमलता कबडवाल द्वारा किया गया , हेमलता कबडवाल मूल रूप से सतोली गांव निवासी है जो मुक्तेश्वर नैनीताल जिले में है वह इस कला का प्रदर्शन काफी वर्षो से कर रही है इनके इस कार्य की तारीफ बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपाई तक कर चुके है ,इस प्रोजेक्ट हेतु कलाकारों का चयन , राष्ट्रीय ललित कला अकादमी भारत सरकार द्वारा किया गया । तथा 28 मई 2023 नए संसद भवन के उदघाटन में इस पीपल वॉल का भी अनावरण माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया । इस पीपल वॉल की लंबाई 80फीट है । यह वॉल पेंटिंग भारत समेत विश्व की अब तक की सबसे लंबी वॉल पेंटिंग में शामिल है ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *