पौडी

पहली बार विकासखण्ड बीरोंखाल की BDC बैठक का आयोजन विकासखण्ड के सीमांत क्षेत्र सीली तल्ली में किया गया।

रिपोर्ट  -जगमोहन डांगी पौडी
क्षेत्र पंचायतों की विकासखण्ड स्तरीय बैठकों के इतिहास में पहली बार विकासखण्ड बीरोंखाल की BDC बैठक का आयोजन विकासखण्ड के सीमांत क्षेत्र सीली तल्ली में किया गया।
बैठक में विकासखण्ड के अन्तर्गत सड़क, स्वास्थ्य, राजस्व, पेयजल, सिंचाई, मनरेगा, पंचायतीराज आदि समय विभिन्न रेखीय विभागों से सम्बन्धित जनसमस्याओं के मुद्दों पर परिचर्चा की गई।तथा इनके त्वरित समस्या समाधान हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया गया।
बैठक में नोडल अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में परियोजना प्रबंधक स्वजल श्री दीपक रावत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बैजरो श्री सेमवाल जी, खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल श्री बलूनी जी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल श्री उमेश सनवाल जी, थानाध्यक्ष थलीसैंण श्री भण्डारी जी, तहसील बीरोंखाल के तहसीलदार श्री आनंद पाल जी, सहायक पंचायत अधिकारी श्री धर्मराज जोशी, वन विभाग से श्री काशीराम जी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक अभियंता रावत जी, विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी श्री मैंदोला जी, सहायक अभियंता श्री चौहान जी सहित अन्य कई अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विकासखंड के कई गांवों के ग्राम प्रधानो सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में न्याय पंचायत ढौर एवं ग्वीन के समस्त जनप्रतिनिधियों एवम् क्षेत्रीय जनता द्वारा ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल श्री राजेश कंडारी एवम् उनके साथ उपस्थित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवम् कर्मचारियों का भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के जागरूक नागरिकों के द्वारा प्रमुख जी की इस पहल का स्वागत किया गया और इस प्रकार की बैठकों की पहल के लिए माननीय प्रमुख श्री राजेश कंडारी जी का धन्यवाद किया गया।

……………………………………………….

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को हमारे लिंक मे देखे

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/voiceofmountains

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *