देहरादून रिखणीखाल विकास समिति वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोक गीतों के साथ सम्पन्न हुआ।
Report- Prabhupal Singh Rawat =Dehuradun
देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव जे पी प्लाजा कारगी चौक,देहरादून में सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद,हास परिहास,स्वास्थ्य शिविर व विभिन्न स्टाल लगाने के साथ धूमधाम से मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि माननीय पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत थे।अति विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक लैंसडौन महन्त दिलीप सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज पन्त थे।
अन्य गणमान्य अतिथियों में माननीय विपिन चन्द्र घिल्डियाल राज्य सूचना आयुक्त(ग्राम डाबरी,रिखणीखाल), प्रकाश रावत मैनेजिंग डायरेक्टर वेलमेड अस्पताल टर्नर रोड,देहरादून ( ग्राम सिलबेडी,रिखणीखाल),सुरेन्द्र रावत संयुक्त आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली ( ग्राम पली गाँव), शैलेन्द्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी मसूरी ग्राम चुराणी,रिखणीखाल,ब्रिगेडियर अवकाशप्राप्त डा0 यशवन्त सिंह बिष्ट ( ग्राम कठूड, रिखणीखाल) मुख्य थे।
मुख्य अतिथि के विलम्ब से आने से पहले ही गढ़वाली लोक गीतों का सिससिला आरम्भ किया गया था,जो कार्यक्रमो का क्रम था वे क्रमशः चलते रहे।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि माननीय पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व माननीय विधायक लैंसडौन महन्त दिलीप सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया तथा लोकगीतों का कार्यक्रम प्रवाह गति से चलता रहा।जिसमें पंडाल में खचाखच भरे जनमानस ने खूब तालियाँ बजाकर बाल कलाकारों व महिलाओ के समूह का हौसला अफजाई किया।तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूँज रहा था,मानों आकाश में हवाई जहाज उड़ा रहे होगें।सभी कलाकार देहरादून में बसे रिखणीखाल के प्रवासियों के परिवार जन थे।इसमें बच्चों ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया।
कलाकारों में मुख्य रूप से पुष्पा रावत बराई,आशा रावत ढिमकी,गीता रावत झुंडाई,कुसुम लखेडा कलिगाढ,बीना रावत ज्वालाचौड,पवेत्री रावत बिन्द्वाल,उर्मिला रावत पापड़ी,पुष्पा रावत डबराड,शशि रावत नावेतल्ली,बबली रावत ढिमकी,सर्वेश्वरी थपलियाल मज्याडी,पूजा रावत डबराड,सरिता डबराड,पारुल डबराड आदि कयी कलाकार थे।
परिसर के अहाते में ही वेलमेड अस्पताल,टर्नर रोड द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था जिसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ आये थे।इस शिविर में ई सी जी,रक्त चाप,मधुमेह आदि की जांच निशुल्क की गई तथा दवाईयां वितरित हुई।अन्य कई तरह के स्टॉल आयुर्वेद मेडिसिन,पहाड़ी अनाजों,दालों के उत्पाद मसाले,हल्दी धनिया,जाम,अचार आदि का स्टॉल लगाये गये थे।
समिति के सदस्यों में राम सिंह बिष्ट मैदेणी,प्रभुपाल सिंह रावत नावेतल्ली जो कि समिति के मीडिया प्रभारी भी हैं,मेजर श्याम सिंह गुसाई रजबौ मल्ला,मेजर महावीर सिंह रावत मुडेणा,शिशुपाल सिंह रावत कंडिया,योगेन्द्र सिंह नेगी द्वारी,राजदर्शन मैन्दोला द्वारी,गोपाल गुसाई डला,हीरा सिंह नेगी चाँदपुर,प्रेम सिंह गुसाई खाल,चन्दन सिंह नेगी द्वारी,देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारी,शशि गुसाई रजबौ मल्ला,जयपाल रावत जेठोगाव,सतीश चन्द्र घिल्डियाल कुमाल्डी,बी एन ध्यानी सिमलधर,गमाल सिंह रावत डबराड,थान सिंह सीन्धी,रूप सिंह रावत बराई,होशियार सिंह रावत बिन्द्वाल,अमर सिंह आदि सैकडों लोग प्रत्यक्षदर्शी रहे।
रिखणीखाल के विभिन्न गांवों से महेन्द्र सिंह नेगी चाँदपुर,दिनेश रावत मंजूली,अमित अभय नेगी सिरस्वाडी आदि लोग सरीक हुए।
माननीय पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समिति के द्वारा किये गये कार्यों की खूब सराहना की तथा कहा कि मैं कल ही नैनीडान्डा,रिखणीखाल क्षेत्र से भ्रमण से लौटा हूँ लेकिन मुझे वहाँ के लोगों से अगाध प्रेम मिला।वहाँ कालिन्का मंदिर व मैरा गाँव का मंदिर मुझे खूब भाया।
माननीय विधायक महन्त दिलीप सिंह रावत ने रिखणीखाल क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया।उन्होनें कहा कि आई टी आई,मिनी स्टेडियम,सडकों का विस्तारीकरण,निर्माण कार्यों का जाल बिछा दिया है।हां इसमें कोई शक नहीं कि रिखणीखाल मे सडकों का खूब विस्तारीकरण हुआ है।जैसे रजबौ,नावेतली,टान्डियू,सिलगाव,चिलाऊ आदि।
कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत कंडिया,श्रुति कृति बिष्ट द्वारी, ने संयुक्त रूप से किया।चाय,पकौडी नाश्ता,भोजन व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध किया गया था।लोगों ने भोजन को बड़े चाव से खाया व खूब छका।लोकगीतों का सिलसिला अनवरत चलता रहा,सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी रोचक थे।लोकगीतों का रसपान करने के लिए सैकडों की संख्या में आये थे।छोटे बच्चों के लिए खेलकूद,कुर्सी दौड,जलेबी रेस, आदि कार्यक्रम रहे।लोकगीतों का पूरा जिम्मा पुष्पा रावत डबराड,सर्वेश्वरी थपलियाल मज्याडीसैण को दिया था।
पूर्व मुख्य मंत्री माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा शौर्य चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन पान सिंह नेगी व ऑनरेरी कैप्टन रूप सिंह रावत को सम्मानित किया।
अन्त में सभी कलाकारों को पारितोषिक व प्रमाणपत्र दिये गये।आज का वार्षिकोत्सव रिखणीखाल के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है,ऐसी भीड़ इससे पहले कभी नहीं देखी गई।समिति ने आज साबित कर दिया है कि एकता व भाईचारा ऐसा होता है।