दिल्‍ली एन सी आर

दिव्यांग बाइक सवारों ने दिल्ली से काठमांडो तक की 2609 किमी. की यात्रा सफलता पूर्वक समय से 8 घन्टे पहले पूरी की ।

रिपोर्ट  संजय चौहान दिल्‍ली

आजादी के अमृतमहोत्‍सव पर भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों के महिला व पुरूष ,दिव्यांग बाईक सवारों ने रोड सेफ्टी व यूनिटी के लिए निकाली दिल्ली से काठमाण्डू तक की अन्तराष्ट्रीय बाइक रैली । 21 नवम्‍बर को यह रैली दिल्‍ल्‍ली से काडमांडु के लिए निकली थी और 1 दिसम्‍बर को वापस दिल्‍ली पहूंची  यहां पर उनको भव्‍य स्‍वागत किया गया।
दिग्विजय सिंह उत्तराखंड, संगीता भंडारी उत्तराखंड, कमलेश दिल्ली, किशोर कुमार दिल्ली, अमन धवन हरियाणा, माही चौहान दिल्ली, संजीव कुमार फ़ौजी, दिल्ली केंट से है ।
इस अन्तरराष्ट्रीय अभियान में सभी दिव्यांग बाइक सवारों ने दिल्ली से काठमांडो तक की 2609 किमी. की यात्रा सफलता पूर्वक समय से 8 घन्टे पहले पूरी की ।
इस अभियान में दिव्यांग सवारों स्वयं बिना किसी सहयोगी के यह यात्रा पूरी की ।

राइडर दिग्विजय सिंह, संगीता भंडारी, माही चौहान, कमलेश, संजीव, अमन धवन, किशोर कुमार, इंडिया गेट से काठमांडू नेपाल एंड वापिस नेपाल काठमांडू से नई दिल्ली किलोमीटर 2609 दूरीतय किया समय से 8 घण्टे पहले नई दिल्ली पंहूंच गए ।

अभियान की सफलतापूर्वक शानदार समाप्ती पर दिल्ली में इंडिया गेट पर सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया ,इस अवसर पर प्रतिभागियों के उत्लाहवर्धन व स्वागत हेतु उपस्थित रहे श्री संजय शर्मा दरमोडा जी,अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय,श्री अजय सिंह बिष्ट-अध्यक्ष गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली,श्रीमती मीना कंडवाल राज्यसभा निर्देशक ,संजय चौहान नई पहल नई सोच, जगदीश सिंह रावत(अध्यक्ष उत्तराखंड एकता समिति),जितेंद्र सिंह रावत (पहाड़ी फ्रेश) मुरलीधर ढौंढियाल (पहाड़ी फ्रेश)।एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

अन्‍य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल को सबस्‍क्राईब करे शेयर करे                                                 https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/voiceofmountains

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *