टिहरी

प्रतापनगर क्षेत्र में 250 से 500 करोड़ रुपये की लागत से एक सुविधा सम्पन्न स्टेडियम व स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जानी चाहिए : सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली

प्रतापनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड

22 सितंबर समापन हुआ को टिहरी जनपद के प्रतापनगर विकासखण्ड में चल रहे दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शरदीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ| विध्यालयी खेलकूद समारोह को खंड विकास अधिकारी श्री जाकिर हुसैन तथा खंड शिक्षा अधिकारी, प्रतापनगर श्रीमति पूनम चौहान ने लगातार अपने निरीक्षण में आयोजित करवाया| अपने सम्बोधन में खंड शिक्षा अधिकारी, प्रतापनगर श्रीमति पूनम चौहान सभी प्रतिभागों खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों, सभी बी.आर.सी. व सी.आर.सी अध्यापकों व प्रशिक्षकों का खेल प्रतियोगिता का इतने खराब मौसम में भी सफलता पूर्वक करवाने के लिया बहुत बहुत धन्यवाद दिया| उन्होंने कहा की यह टीमवर्क ही है जो की ऐसे खराब मौसम के बावजूद 400 से अधिक विध्यालयी छात्र छात्राओं ने इस दो दिवसीय शरदीय खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया|

अपने सम्बोधन में उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद देते हुवे कहा प्रतापनगर को सभी के सहयोगपूर्ण निर्देशन की जरूरत है | श्री राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली जी का धन्यवाद देते हुवे उन्होंने कहा की आपका बच्चों के इस खेलकूद कार्यक्रम में इतनी दूर से आकर प्रतिभाग करने से निश्चित ही हम सभी का उत्साह बढ़ा है| सभी का उत्साहवर्धन के लिये पैन्यूली जी का बहुत बहुत आभार|

खंड विकास अधिकारी, श्री जाकिर हुसैन जी का आभार प्रकट करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की आप लगातार दो दिनों तक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सारी व्यवस्थाओ का स्वयं ही मानिटर करते रहे| आपकी लगातार उपस्थिति और सहयोग ने कार्यक्रम को सहज ही सफल बना दिया|

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री जयेन्द्र सेमवाल जी ने कहाँ की प्रतापनगर में खेल-कूद की बढ़ोतरी लिए मिनी स्टेडियम की नितांत आवश्यकता है। मैं इसके लिए पूरा प्रयास करूँगा|

श्री पैन्यूली ने अपने उदबोधन में कहाँ की इस खेलकूद समारोह के लिये छात्र छात्राओं के साथ ही,सभी प्रतिभागी विध्यालयों के अध्यापकगण, खंडस्तरीय अधिकारीगण और अभिभावक सभी ने बहुत मेहनत की है | अब हम सब की भी जिम्मेदारी है प्राकर्तिक रूप से सम्पन्न प्रतापनगर के भविष्य लिए एक बड़े सुविधा सम्पन्न स्टेडियम के साथ ही स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के बारे में विस्तृत योजना बनाई जाए | यहाँ जगह भी है, प्राकृतिक वातावरण भी और सबसे अधिक माहत्वपूर्ण की यह क्षेत्र की अर्थिकी को भी उठाएगा| हाँ इसके लिए एक बड़े “निवेश” की जरूरत पड़ेगी | अनुमानतः 250 से 500 करोड़ खर्च होगा| टी.एच.डी.सी., राज्य सरकार व केंद्र सरकार इसमे प्राथमिकता के साथ सहयोग कर सकते है| लेकिन जिसके लिए हम सभी को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा |

उन्होंने आगे कहाँ की मुझे पूरा विश्वास है की ब्लॉक स्तरीय इस खेलकूद प्रतियोगिता के सभी विजेता बच्चे, अपने गुरुजनों और प्रशिक्षकों के निर्देशन में जनपद स्तरीय खेलकूद की प्रतियोगिता के लिए भी पूरी तैयारीयों के साथ उतरेंगे और विजयी होंगे|

समारोह के समापन अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने सभी सहयोगी अधिकारियों, कर्मचारियों,, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों को कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया | कार्यक्रम का समय अधिक हो जाने और बारिश के मौसम को देखते हुए मंच पर उपस्थित प्रतिनिधियों को पर्याप्त समय नहीं मिल पाने पर खेद प्रकट करते हुवे, धन्यवाद के साथ ही कार्यक्रम समाप्ति की औपचारिक घोषणा की|

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी, प्रतापनगर श्रीमति पूनम चौहान, श्री रमेश गड़कोटी बी.आर.सी., मनोज खंडवाल, खेल प्रभारी प्रतापनगर, श्री के.के.नौटियाल प्राथमिक शिक्षण संघ, श्री विजेंदर पँवार मानरी प्रतापनगर, श्री रमेश रावत, श्री भरत सिंह असवाल एवं राणा जी सभी पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षण संघ और श्री रामसिंह बिष्ट जी, अध्यक्ष-जूनियर शिक्षा संघ उपस्थित रहे| सभी ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को भविष्य की शुभकामनायें दी साथ ही अभिभावकों, अध्यापकों, खेल प्रशिक्षकों और प्रतियोगिता के आयोजन लिए सहयोगी अधिकारीगणो का बहुत बहुत आभार प्रकट किया

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg     फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/273743894290494

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *