कल्जीखाल बाजार में स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई
Report- Vikram Patwal Kaljikhal pauri
आज कल्जीखाल में कारगिल शहीद धर्म सिंह रा.इ.का. कल्जीखाल के अध्यापकों एवं बच्चों के द्वारा तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई
इसमें बच्चों नें देशभक्ति के सलोगन एवं गाने भी गाए एवं लोगों से घर घर झंडा लगाने का भी आवाहन किया गया
बच्चों में इस अवसर पर काफी जोश भी दिखा और अध्यापकों के द्वारा भी बच्चों को देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया गया
बच्चों नें सर्वप्रथम विधालय में 75 वें वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में मानव श्रंखला बनाकर 75 वीं वर्षगांठ बनाया
इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष श्री बिहारी लाल, अध्यापक श्री सुदामा प्रसाद चौधरी, श्रीमती रेनू राठी, श्री विकास कुमार, श्रीमती पूजा नेगी, श्रीमती सोनम चंदोला एवं गिरिश पटवाल शामिल रहे
पहाडो की आवाज की तरफ से आप सभी क्षेत्रवासियों को 75वें अमृतमहोत्व की शुभकामनाऐ आपसे अनुरोध है की हमारे क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानीयों को अवश्य याद करे। 75वें स्वंतत्रता दिवस पर झण्डे का पुरो सम्मान करे उसे गलत जगह न रखे झण्डे को उतारने के बाद संभाल कर रखे धन्यवाद ‘ जगमोहन जिज्ञासु