Uncategorized पौडी

पौडी – तीन ट्रक लीसा के साथ पांच शातिर तस्कर गिरफ्तार तीन फारार

नितेन्‍द्र कैंथोला  – पौडी

 

पौडी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर पौडी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन ट्रक अवैध लीसा के साथ 5 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि तीन ट्रकों में 2003 टीन लीसा भरा हुआ था। ट्रकों को सीज कर संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 22.07.2022 प्रातः 02:45 बजे पौड़ी थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान पाबौ की तरफ से बुआखाल पौड़ी की ओर आ रहे अवैध लीसा से भरे ट्रकों वाहन संख्या- UK-04CA-3905, UK02CA-0165, UK04CA-1915 को चैक किया गया। तो तीनों ट्रकों में अवैध लीसे के कुल 2003 कन्स्तर से भरे हुए थे। जिसे वाहन चालक पाड़वाखाल क्षेत्र से ऋषिकेष ले जा रहे थे। पूछताछ करने पर वाहन चालक व परिचालक द्वारा वाहन में लीसा भरा होने के सम्बन्ध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किये गये। जिस सम्बन्ध में पांचो अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पौड़ी में मु0अ0सं0- 20/2022, धारा- 26/41/42 भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त वाहनों UK-04CA-3905 में कुल-702 कनस्तर, UK02CA-0165 में कुल-641 कनस्तर, UK04CA-1915 में कुल-660 कनस्तर अवैध लीसा से भरे हुये मिले। दो ट्रकों के चालक अँधरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। फरार अभियुक्तों की जनपद पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु रु0 5000/- की घोषणा की गयी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *