रुद्रप्रयाग

VOM की न्यूज़ का हुआ असर, उत्‍तराखण्‍ड पर्यटन विभाग द्वारा नागरासु पर्यटन विभाग के आस पास से हटाया गया कब्‍जा

पहाडो की आवाज  एकमात्र चैनल जो अपनी जनसरोकारो से जुडी खबरो को अपने ही साधनो से आपकी आवाज उठाता है कई मामलो मे हल भी किए है ऐसा ही एक मामला था रुद्रप्रयाग के नागरासू की पर्यटन विभाग की जमीन के आगे पंजाबी ढाबे वाले ने पुरा कब्‍जा किया था और पर्यटन विभाग सुनसान पडा था यह खबर आपको दिखाई थी जिसका लिंक दिया जा रहा है

इस खबर का असर हुआ और उत्तराखंड पर्यटन विभाग और रुद्रप्रयाग पर्यटन विभाग द्वारा कार्यवाहीहो रही है  नगरासू nh-58 और सुरक्षा दीवाल का कार्य और वहां पर कब्जा भी हटा दिया गया पर्यटन विभाग के आगे असर पड़ गया है पर्यटन विभाग का पहाड़ की आवाज न्यूज़ चैनल का और मुख्य तौर पर रिपोर्टर लोकेंद्र रावत और सहयोगी कमलेश पुरोहित का मुख्य रोल रहा है जो कि उत्तराखंड में हो रहे सरकारी विभाग द्वारा अमित क्या हुआ इसके विरुद्ध लगातार अपनी जिम्मेदारी रखते हुए पहाड़ की आवाज की मुद्दे की बात के साथ कमलेश पुरोहित लगातार बने हैं उत्तराखंड की जन मुद्दे के साथ इसके लिए हमारे वरिष्‍ठ सहयोगी कमलेश पुरोहित धन्‍यवाद के पात्र जो खबर के साथ साथ संबंधित विभाग से भी संपर्क मे रहते है ताकि समस्‍या का हल हो

 

अन्‍य खबरो को देखने के लिए हमारा चैनल सबस्‍क्राईब करे और शेयर कर अपनी प्रतिकिया अवश्‍य दे

VOICE OF MOUNTAINS News – YouTube

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *