पर्यावरण प्रेमी पर्यावरणविद चिपको आंदोलन के प्रेणता और परम तपस्वी स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा जी की श्रद्धांजलि सभा!
अपने संपूर्ण जीवन को पर्यावरण और देव पर्वत श्रृंखला हिमालय के रक्षा में लगा देने वाले पर्यावरण प्रेमी पर्यावरणविद चिपको आंदोलन के प्रेणता और परम तपस्वी स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा जी की श्रद्धांजलि सभा महिला टोली hmt, स्वराज की ओर संस्था एवं आवाज चैनल के द्वारा वेबिनार के माध्यम से रखा गया जिसमें देवभूमि उद्यान समिति, नवोद्यान समिति ,सरदार भगत सिंह पार्क समिति, मिशन सौ करोड़ ,मां नंदा देवी डोली यात्रा समिति , बिहारी वेलफेयर समिति , नेचुरोपैथी,वास्तु एवं ज्योतिष में सिद्धहस्त श्री भूपेंद्र भारती जी उत्तराखंड समाज के प्रमुख समाज सेवी अनिल पंत जी प्रताप थलवाल जी सोहन रावत जी भाजपा,दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल कंडारी जी भा ज पा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री श्रीचन्द खामरा जी देवभूमि उद्यान समिति के पीयूष जी अजमेर जी विश्राम( छत्तरपुर ) जी श्री पटवाल जी पितांबर जी रमेश जी राजन जी आशीष श्रीवास्तव जी आदि बंधुओं का रहना हुआ हमारी महिला टोली के संरक्षक श्री महेंद्र मनचंदा जी टोली की बहनों में योगाचार्य संगीता श्रीवास्तव जी एडवोकेट प्रियंका सिंह जी समाजसेवी सविता जी एवं नेपाल व भारतवर्ष के 5 प्रांतों से पर्यावरण प्रेमियों का रहना कार्यक्रम का टेक्निकल क्षेत्र मानिक जी द्वारा संभाला गया संचालन श्री योगेश्वर सिंह बिष्ट जी द्वारा किया गया ओर तपस्वी आदरणीय बहुगुणा जी के जीवन वृत्त पर महिला टोली की अध्यक्षा एवं संस्था पिका ज्योति डंगवाल जी के द्वारा प्रकाश डाला गया सामाजिक जीवन में महिलाओं को किस प्रकार कठिनाइयों का सामना किया जाता है इन अभियानों में हमें किस प्रकार प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ा इस पर प्रकाश मानसी बिष्ट जी के द्वारा डाला गया अंत में आदरणीय बहुगुणा जी के संपर्क में आए एवं उनके विचारों को आगे ले जाने वाले पूरे भारतवर्ष में पर्यावरण के लिए अलख जगाने वाले डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार पटेल जी के द्वारा संपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का समापन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यावरण कर्मियों ने संक्षेप में श्रद्धांजलि अर्पित भी की निश्चित ही बहुगुणा जी को सच्ची श्रद्धांजलि वृक्षों के संरक्षण जल संरक्षण कुल मिलाकर के पर्यावरण संरक्षण के लिए धरातल में कार्य करके दी जाएगी साथ ही उनकी जीवनी को उनके अद्वितीय कार्यों को जन-जन तक हर घर तक पहुंचा कर हर एक व्यक्ति में पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता का भाव जागृत करके ही पूर्ण होगी पुनः ऐसी दिव्य आत्मा को हम सभी का कोटि नमन।
ज्योति says:
भारत सरकार को निश्चित हुए प्रेरणा पुंज स्वर्गीय श्री बहुगुणा जी की जीवनी को पाठ्यक्रम मैं जोड़ना चाहिए आज पर्यावरण संरक्षण एक अहम जिम्मेदारी और आवश्यक है
जगमोहन जिज्ञासु says:
THNKA share kertey rehey