देहरादून पौडी

पौड़ी में वनाग्नि की बढती घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी पौडी का लोगो से अनुरोध प्रधानो को पत्र

प्रेस विज्ञप्‍ति
जगमोहन डांगी, पौडी
पौड़ी में वनाग्नि की बढती घटनाओं को देखते हुए अब फायर प्लान के तहत जिला प्रशासन और वन विभाग ने विकराल रूप ले रही वनाग्नि पर निंयत्रण पाने के लिये फायर वाचर की संख्या को बढा दिया है अब जिले के तमाम संवेदनशील क्षेत्रों मंे 1932 फायर वाचर वनाग्नि की घटनाओं पर पैनी नजर रखने के साथ ही फायर कंट्रोंलिंग में वन विभाग की मद्द भी करेंगे जबकि पूर्व में फायर वाचर की संख्या 1252 थी लेकिन जिस हिसाब से पिछले कुछ सप्ताह से वनाग्नि की घटनाओं में बेतहासा जिले में वृद्ध हुई है उसे देखते ही इन संख्या को बढा दिया है जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी माह में तो गर्मी और अधिक बढने के पूर्ण आसार है जिससे वनाग्नि गठित टास्क फोर्स के लिये चुनौती पेश कर सकती है इसलिये कडे ऐतियात बरते जा रहे हैं जिलाधिकारी ने बताया कि 8 कंट्रोल रूम के जरिये वनाग्नि की घटनाआंे की माॅनिटरिंग हर पल कर रहे हैं और क्रू स्टेशन से प्राप्त वनागिन की सूचनाओं के आदान प्रदान के साथ ही 24 घंटे में वनाग्नि की घटनाओं की रिर्पोट भी ली जा रही है नैटवरर्क कि दिक्कत नो नेटवर्क जोन में रोडा न बने इसके लिये वनाग्नि की सूचनाओं का आदान प्रदान वायरलैस का सहारा लेकर किया जा रहा है उन्होेने बताया कि 222 क्रे स्टेशन को वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के निर्देश दिये गये हैं जो कि गंभीरता से वनागिन को निंयत्रित करेंगे जिलाधिकारी ने बताया कि अग्निशमन के वाहनों से सडको के इर्द गिर्द फैली आग को कंट्रोल किया जा रहा है जबकि उंचाई वाले क्षेत्रों में फायर वाचर वन विभाग राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टास्क फोर्स टीम वनागिन को नियंत्रिण करने में अहम भूमिका निभा रही है।
बाईट-विजय कुमार जोगदण्डे, जिलाधिकारी पौड़ी
अन्‍य खबरो को देखने के लिए हमारे युटयुब चैनल पर जाए

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *