पौडी

चलो गांव की ओर पंचायत महोत्सव कुड़ीगांव कल्जीखाल आखरी दिन मीना राणा एवं सौरभ मैठाणी के नाम रहा

रिपोर्ट  जगमोहन डांगी   विक्रम पटवाल   तनुजा रावत
चलो गांव की ओर पंचायत महोत्सव कुड़ीगांव कल्जीखाल  आखरी दिन मीना राणा एवं सौरभ मैठाणी के नाम रहा  लगातार हो रही झमाझम बारिस और कड़ाके की ठण्ड के बावजूद भी दर्शकों का धौर्य नही डिगा सका खराफ मौसम
  कल्जीखाल विकास खण्ड के अंतर्गत कुड़ी गांव में चलो गांव की ओर तीन दिवसीय पंचायत महोत्सव के अंतिम दिन सुप्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा एवं गायक सौरभ मैठाणी व धनराज शौर्य के नाम रहा बारिस के कारण कार्याक्रम जरूर देर से सुरु हुआ ठण्ड और रिमझीम बारिस में ही मीना राणा और सौरभ मैठाणी ने दर्शकों ऊर्जा भरने के लिए एक से एक नॉन स्टॉप गानों की बोछार कर दी जिसमें कड़ाके ठण्ड में उपस्तिथ दर्शकों ने ठण्ड और बारिस की परवाह न करते गानों पर झूमने पर मजबूर कर दिया अंतिम दिन पंचायत महोत्सव में बतौर मुख्यथिति भाजपा के युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य थैर गौरव रावत ने कहा की उन्होंने भी इस महोत्सव आयोजक एवं सतपुली में नयारघाटी पंचायत महोत्सव के संस्थापक जगदम्बा डंगवाल से ही    प्रेरणा लेकर कपोल्स्य्यू महोत्सव आयोजन करवना सुरु किया था जो गत तीन वर्षों से लगातार हो रहा है। उन्होंने कहा की ग्रामीणों को भी इस प्रकार के महोत्सव में किसी न किसी रूप में अपनी सहभागिता जरूर करनी चाहिए   ताकि महोत्सव तीन दिन की वजह दस दिन तक हो  वही विशिष्ठ अतिथि नयारघाटी के समाजसेवी और आम आदमी पार्टी के युवामोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने कहा की  लगातार आठ वर्ष सतपुली में और अब चलो गांव की ओर पंचायत महोत्सव आयोजित कर  नई सोच के साथ जगदम्बा डंगवाल की इस पहल की जमकर सराहना की उन्होंने कहा इस प्रकार महोत्सव आयोजन कर गांव की संस्कृति का सरक्षण एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी उन्होंने कहा हमें पहले नयारघाटी महोत्सव में आने मौका मिलता था अब चलो गांव की ओर आने अवसर मिलेगा इस अवसर आप के लोकसभा प्रभारी शशिमोहन कोटनाला ,भाजपा के कल्जीखाल मण्डल अध्यक्ष अशोक डुकलानं युवामोर्चा के मण्डल अध्यक्ष संतोष चन्दोला,बीडीसी सदस्य गीता डुकलानं,ग्राम प्रधान धौडा कुमारी नीलम,ग्राम प्रधान कुड़ीगांव मनीषा डंगवाल,पूर्व प्रधान गौतम नेगी, पूर्व बीडीसी सदस्य एडवोकेट रतन बिष्ट,समाजसेवी पुष्पेन्द्र राणा,समाजसेवी जसबीर रावत,शिक्षक प्रताप सिंह,लोक गायकों के साथ संगीत देने आए सुभाष पाण्डे एवं विनोद चौहान एवं उनकी टीम ने सहयोग किया  महोत्सव के आयोजक सरंक्षक जगदम्बा डंगवाल ने सभी मुख्यथितियों को एवं कलाकारो को अंगवस्त्र एवं चलो गांव की ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अंतिम दिन सतपुली के उद्योगपति एवं समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान के प्रतिनिधि के तौर अजय पंवार ने 50 जरुरतमंद लोगो को 50 कम्बल भी वितरण किए कार्याक्रम का संचालन नरेश सुंदरियाल ने किया । जगमोहन डांगी कुड़ीगांव कल्जीखाल
अन्‍य खबरो के ि‍लिए हमारा युटयुब चैनल सबस्‍क्राईब करे शेयर करेhttps://youtu.be/31YqNHIuRb8

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *