उत्तरांचल युवा जन संगठन (रजि०) फरीदाबाद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन लगातार तीसरी बार श्री जगत सिंह रावत जी बने अध्यक्ष
Report vom Delhi
उत्तरांचल युवा जन संगठन (रजि०) फरीदाबाद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन लगातार तीसरी बार श्री जगत सिंह रावत जी बने अध्यक्ष
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तरांचल युवा जन संगठन के चुनाव फरीदाबाद में हुए।यह संस्था कई वर्षों से सेहतपुर फरीदाबाद में उत्तराखंड प्रवासियों की सांस्कृतिक व सामाजिक धरोहर को आगे बढ़ा रही ।इस बार भी उत्तरांचल युवा जन संगठन फरीदाबाद के कार्यकारिणी चुनाव हुए जिसमें पहले दो बार कार्यकारिणी सदस्य रह चुके पैनल पर संस्था के सदस्यों ने फिर से भरोसा जताया । चुनावों को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए सदस्यों ने चुनाव अधिकारी श्री हर्षपाल नेगी व सह चुनाव अधिकारी श्री महिपाल सिंह नेगी व श्री विक्रम सिंह रावत का आभार प्रकट किया गया। व नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। संस्था के कर्मठ सदस्य रमेश चंद के मुताबिक चुनाव कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए और हमें उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी पूर्व की भांति सबको साथ लेकर निरंतर अपने लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे। जो सदस्य चुने गए है वह इस प्रकार से है।
अध्यक्ष – जगत सिंह रावत
उपाध्यक्ष – मंगल सिंह पटवाल
महासचिव – उमेश काला
कोषाध्यक्ष – गिरीश लखेड़ा
सचिव – मोहन सिंह रावत
जिस प्रकार से संस्था फरीदाबाद में प्रवासी उत्तराखण्ड समाज के लिए निरन्तर कार्य करता आ रहा है उम्मीद है नई कार्यकरणी के गठन के साथ ही फिर से एकजुट एकमुठ के साथ आगे संस्था बढ़ेगी और प्रवासी समाज मे उत्तराखण्ड की संस्कृति का प्रचार प्रसार के साथ समाज के हर पहलूओ पर नज़र रखते हुए समाज का विकास में अपना योगदान देगी



Other UTTARANKAND NEWs VISIT https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg