ब्रेकिंग–पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत पाई गई कोरोना पॉजिटव,,,
सत्यपाल नेगी/पहाड़ो की आवाज
बड़ी खबर देहरादून से उत्तराखण्ड की पूर्व कैबिनेट मंत्री एंव वर्तमान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव निकली है,,आज ही उनका सैम्पल एक निजी पैथालाजी मे टेस्ट कराया गया ,जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,,
खबर मिली है कुछ दिन पहले उनके भक्त दिल्ली से के आवास पर आये थे,जिसमे गनर,ड्राइबर ओर भक्त थे,,, इसी को मध्य नजर रखते हुए उनका सैम्पल लिया गया था। यह जानकारी उनके पीएस के माध्यम से मिली है।