शहीद जाबाज हo देवेंद्र सिह राणा का पार्थिव शरीर पहुचा गुप्तकाशी हैली पैड
सत्यपाल नेगी रुद्रप्रयाग
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए रुद्रप्रयाग जिले के शहीद हवलदार देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेली से आज गुप्तकाशी पहुचा, वही शहीद देवेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम त्रिवेन्द्र रावत भी गुप्तकाशी पहुचे, सीएम त्रिवेन्द्र रावत के साथ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह व केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी चारधाम हेलीपेड पर शहीद देवेंद्र को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव तिनसोली बसुदकेदार के लिए सेना के वाहन से ले जाया गया, सीएम ने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि हैं सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह , सी एम ओ डॉ एस के झा , ब्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य,प्रधान एंव भारी संख्या मे पूर्व सैनिक आदि लोग उपस्थित थे।,
सेना के अधिकारी व जवानों ने शहीद को रीत चढाई व सलामी दी ।वही शहीद देवेंद्र सिह के पार्थिव शरीर जैसे ही गुप्तकाशी पहुचा तो पूरे क्षेत्र मे माहौल गम हीन हो गया,,,शहीद की एक झलक देखने के लिए लोग सड़को व अपने घरो की छतो से आँसू बहाकर,,शहीद को दूर से श्रद्धान्जली देते रहे ।