रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग मे शिक्षक कर रहे है लोगों को कविता के माध्यम से कोरोना महामारी पर जागरूक

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जनपद के एक शिक्षक  श्याम लाल भारती  आपने घर से  लोगों को  कविताओं के पोस्टर बनाकर कोरोना जैसी महामारी से सावधान/ सजग रहने का सन्देश लगातार दे रहे है ।
      
   जी जहाँ  आजकल  कोरोना महामारी के चलते देश मे लॉक डाउन है,,ऐसे मे लोग घरो पर रहकर  नियमो का पालन भी कर रहे है क्योकि  कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले,कही लोग अभी भी अंजान व मजाक समझने की भूल कर रहे है गाँवो मे आम घूमते भी नजर आ रहे है,,तो ऐसे  लोगों को गुरु जी बार-बार हर दिन  पोस्टर बनाकर  कविताओं के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर सन्देश दे रहे है,जो कि एक मिशाल के रूप मे भी देखा जा रहा है ।
  श्याम लाल भारती एक शिक्षक है,,ओर शिक्षक ही लोगो को सही रास्ते व सही मार्ग  दिखाने के लिए जाने- माने जाते रहे है,शिक्षको को गुरु जी इसी लिए माना जाता है । उन लोगों  को  यह जरूर पढ़ना चाहिए जिन्हें अपना ज्ञान तो नही है मगर उनके कारण कही लोगों को  कोरोना संक्रमण की मार पड़ सकती है ।
  21 वी सदी मे कही लोग अज्ञान होकर  समाज को परेशानीयो मे डाल रहे है । सावधान रहे,घरो पर रहे।।

श्‍याम लाल भारती,शिक्षक

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *