रुद्रप्रयाग-सरकारी गल्ले की राशन लेने ग्रामीणों मे लगी होड़,,अपनी बारी का कर रहे इंतजार
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
लॉक डाउन के चलते जहाँ लोग घरो पर है,,तो वही सरकार ने भी लोगों को खाद्यान के संकट से उभरने के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानो पर लोगों को 2 महीने का राशन भेजा है,, जैसे ही डीलरों ने राशन वितरण सूचना ग्रामीणों को दी तो लोग भी जमकर राशन लेने दुकान के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे है।

आपको बता दे कि सरकार ने लॉक डाउन होते ही घोषणा की थी कि सभी राशन कार्ड धारको को 3 महीने का राशन एडवांस मे दिया जायेगा,, हालाकि अभी 2 महीने का ही वितरण हुआ है।
अंत्योदय/बीपीएल/राष्ट्रीय खाद्य योजना/ राज्य खाद्य योजना के कार्ड धारक परिवारो को यह राशन वितरित हो रहा है।

वीरेंद्र सिह भण्डारी डीलर का कहना है कि 4 गाँवो के लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है,, साथ ही भीड़ ना लगे इसके लिए मै सभी ग्राम प्रधानो को सूचना दी कि आपके गाँव की बारी जिस तारीख/दिन है उसी दिन आये,,,इससे अनावश्यक भीड़ भी नही होगी ना ही लॉक डाउन के नियमो का उलंधन,,,, सभी लोग बताये हुए दिन ही आ कर अपनी बारी का इंतजार करके राशन ले जा रहे है। कोठगी,,भटवाड़ी, मदोला,,कोटी गाँवो के लोग इस सरकारी दुकान से राशन लेते है।

साथ ही जो परिवार अपनी बारी के दिन नही आ सके उन्हें अलग दिन दिया जा रहा है।