रुद्रप्रयाग:आमजन की समस्या को देखते हुए अब जिला रुद्रप्रयाग में ई-पास जारी होंगे।
कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमण हेतु बचाव व रोकथाम हेतु आमजन की समस्याओं के निपटान हेतु जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा तीनों उपजिलाधिकारी को सेल फोन मय सिम प्रदान किये गए। इस आशय की जानकारी देते हुय जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि विभिन सेवाओं व अन्य जानकारी हेतु आमजन को प्रशासन की

मंगेश घिल्डियाल,जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग
अनुमति चाहिय। प्रशासनिक अनुमति हेतु आमजन को तहसील न आना पड़े, इसके लिये तीनो तहसीलों के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गए है। आवश्यक वस्तुओं व आपातकालीन परिस्थिति में आवागमन हेतु व्यक्ति संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी के हेल्पलाइन नम्बर पर व्हाट्स एप के माध्यम से अनुमति के लिये आवेदन कर सकता है। उप जिलाधिकारी द्वारा विशेष परिस्थिति व लॉकडाउन की महत्ता व सामाजिक दूरी के अनुपालनार्थ Whatsapp के माध्यम से आमजन को ई पास जारी किये जायेंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि ई पास हेतु रुद्रप्रयाग तहसील के लिये उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग-8534051319