कोरोना वायरस से सजग रहने के लिए इन पहाड की बेटियो का बड़ा सन्देश
*कोरोना वायरस से सजग रहने के लिए इन बेटियो का बड़ा सन्देश,,,,,,
*सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग*
कोन कहता है कि छोटे बच्चे बड़ा सन्देश नही दे सकते,,,जी हॉ इसी बात को प्रमाणित करती ये दोनो *”बहिने— सारा कुँवर व नैना कुँवर” मूल निवासी जिला* **रुद्रप्रयाग बड़ा सन्देश,,,,,,, ग्राम है,मणिगृह की रहने वाली,,,* कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन है,,सभी लोग सरकार के आदेशो का जीवन बचाने के लिए घरो मे कैद होकर पालन कर रहे,,,,,,,, इन दोनो बहिनो ने भी घर पर बैठकर,,, इस चित्र को बनाकर,,एक बड़ा सन्देश दिया है,कि,,, कोरोना वायरस की जड़े कितनी मजबूती से फैल सकती है,,जरा सी लापरवाही करने से,ओर लाखो- करोड़ो लोगों को निगल जायेगी देखते-देखते ।
इसलिए सावधानी बरते,,,सजग रहे,,अपने आसपास भी सभी को जागरूक करे,,,,एक नागरिक होने का फर्ज अदा करे ।
हम इन छोटी सी होनहार सोच वाली बेटियो के सन्देश को सलाम करते है,।