रुद्रप्रयाग

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने लिया सभी कार्मिकों का मासिक सम्मेलन तत्पश्चात विवेचकों के साथ कीगयी उपराध समीक्षा बैठक

सत्‍यपाल  नेगी  रुद्रप्रयाग/VOICEOFMOUNTAINS
आज दिनांक 22 फरवरी 2020 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री नवनीत सिंह द्वारा पुलिस लाइन रतूड़ा सभागार में जनपदीय पुलिस कार्मिकों मासिक सम्मेलन लिया गया। सर्वप्रथम विगत माह में हुए मासिक सम्मेलन के अनुपालन की कार्यवाही का अनुश्रवण किया गया।तत्पश्चात उपस्थित कार्मिकों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याएं पूछी गई, समस्या ग्रस्त कार्मिकों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
मासिक सम्मेलन के अवसर पर एचडीएफसी बैंक शाखा प्रबंधक रुद्रप्रयाग श्री महेंद्र सैलानी द्वारा अपने बैंक से संबंधित जानकारी दी गई, इसके अतिरिक्त उनके द्वारा कैशलेस पेमेंट एवं बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा उनके शाखा में वेतन संबंधी खाता खुलवाए जाने का अनुरोध किया गया। उनके द्वारा समय दिए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मासिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रभारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों के मनोबल को बढ़ाने एवं कल्याण हेतु कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अवगत कराया गया कि, वर्तमान समय में हर प्रकार के अवकाश कार्मिकों के स्वीकृत किए जा रहे हैं, 29 अप्रैल 2020 को श्री केदारनाथ के कपाट खुलने हैं, सभी कार्मिक 15 अप्रैल से पूर्व प्लानिंग के अवकाश का उपभोग करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार से अपनी बचत बनाएं, अनावश्यक रूप से व्यक्तिगत लोन लेने की प्रवृत्ति को परित्याग करें। बचत संबंधी योजनाओं की जानकारी जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ  संबंधी खाते खोलें। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से बचें ज्यादा आवश्यक हो तो संबंधित बैंक के एप से ही लेनदेन करें। प्रयास यह किया जाए कि, लेनदेन मैनुअली ही किया जाए।
अनावश्यक रूप से अनुपस्थित होने की प्रवृत्ति का परित्याग करना सुनिश्चित करें।
मासिक सम्मेलन के उपरांत अलग-अलग क्षेत्रों में *उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 पुलिस कार्मिकों को पुलिस मैन ऑफ द मंथ के रूप में प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।*
*सम्मानित हुए कार्मिकों का विवरण*
1.उपनिरीक्षक मंजुल रावत
2.उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह
3.आरक्षी रोशन कोहली
4.आरक्षी ज्ञानेश्वर कुमार
5.आरक्षी धर्मेंद्र सिंह
6.महिला आरक्षी सुमन
*मासिक सम्मेलन में कुल 150 पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।*
मासिक सम्मेलन की समाप्ति के उपरांत सभी विवेचकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई, लंबित विवेचना के निस्तारण हेतु सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि, साइबर अपराध एवं बैंक फ्रॉड के संबंध में बिंदु तैयार करते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करें।
बलात्कार एवं पोक्सो के अभियोग में 2 माह के अंदर विवेचना पूर्ण करते हुए आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें साथ ही सीसीटीएनएस पोर्टल में ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित करें।
अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करें, साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार चालान किया जाना सुनिश्चित करें।
*इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग,  निरीक्षक अभिसूचना, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, वाचक, आशुलिपिक, प्रधान लिपिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि, थानाध्यक्ष गुप्तकाशी, थानाध्यक्ष सोनप्रयाग, थानाध्यक्ष ऊखीमठ, समस्त चौकी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।*

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *