बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के पास पहाड़ी से चट्टान खिसकने से कार आई चपेट मे
खबर चमोली
नीरज कंडारी

बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात को नंदप्रयाग के पास पहाड़ी से चट्टान खिसकने से एक स्वीप्ट कार इसकी चपेट में आ गयी , ड्राइवर ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई , मगर कार छतिग्रस्त हो गयी है । पहाड़ी से गिरे चट्टान के कारण एक मकान भी पूरी तरह छतिग्रस्त हुआ है । सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले का संज्ञान लिया , भारी मात्रा में सड़क पर गिरे मलवे के कारण अभी तक बद्रीनाथ हाईवे नंदप्रयाग में बन्द पड़ा हुआ है । मार्ग कब तक खुल पायेगा यह बता पाना मुश्किल है । हांलाकि मार्ग को खोलने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ।