रुद्रप्रयाग

दिब्याँगों का अन्त्योदय कार्ड  नही बने- तो खाद्यान्न का बहिष्कार ।

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
दिब्याँगों का अन्त्योदय कार्ड  नही बने- तो खाद्यान्न का बहिष्कार ।
रूद्रप्रयाग जनपद में विख-अगस्तमुनि के दूरस्थ गाँव  औरिंग में मूकबधिर श्री बिक्रम सिंह तथा शारीरिक व मानसिक रूप से दिब्याँग श्री ठाकुर सिंह  का अन्त्योदय कार्ड  नही बना है ।
  “अन्त्योदय कार्ड/बीपीएल श्रेणी में चयन हेतु जिलाधिकारी ,रूद्रप्रयाग को दि014/6/2019 को लिखित रूप में अवगत कराया गया,” अपने आदेश में प्रभारी अधिकारी कृते जिलाधिकारी ,रूद्रप्रयाग द्वारा स0-25408/31-विविध 2018-2019दि018जून2019 के द्वारा उपजिलाधिकारी ऊखीमठ व खण्ड विकास अधिकारी अगस्तमुनि को 15 दिन के अन्दर नियमानुसार कार्यवाही करके आवेदक तथा कार्यालय को अवगत कराने को कहा गया ।
 अत्यन्त खेद है कि आज दि0 तक अन्त्योदय कार्ड /बीपीएल श्रेणी चयन की कोई सूचना नही है।
   इस बात को ग्राम पंचायत प्रधान को भी गम्भीरता से लेना होगा क्योकि ग्राम प्रधान को पात्र लोगों का चयन कर न्याय करना होगा।
  “अतः पीडित ठाकुर सिंह विरोध स्वरूप इस माह से सस्ते गल्ले की दुकान से अपना राशन नहीं उठायेंगे ।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *