पौडी

गुज्‍डूगढी मंदिर का होगा भव्‍य नवनिर्माण गढ जनशक्ति संगठन ने ठोकी ताल,जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के बाद

गुजडू गढी मंदिर का होगा भव्‍य नवनिर्माण गढ जन शक्ति संगठन ने ठोकी ताल, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के बाद। संगठन पिछले कई सालो से इस सिमांत क्षेत्र को विकसित करने के कार्य कर रहा है इसी कडी मे गुज्‍डू गढी को यदि पर्यटन के रुप मे विकसित किया जाए तो यहां पर काफी लोगो को रोजगार मिल सकता है क्‍योंकि गुज्‍डू गढी सिमांत मे धार्मिक आस्‍था के साथ साथ प्राकृतिक सौन्‍दर्य से भरपूर जगह है हिमालय का व्‍युह देखा जा सकता है परन्‍तु बार बार जनप्रतिनिधियों के दरवाजे खटखटा कर और ज्ञापन देकर थक हार कर अब संगठन अपने बलबुते और क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से इसे पुरा करेगा एक बडी मुहिम क्षेत्र के लिए छेड दी है पुरी रिपोर्ट देखे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *